WhatsApp Image 2025 02 05 at 3.03.47 PM

समालखा में भंडारे का भक्तिमय आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

पानीपत हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) समालखा के रेलवे रोड पर नवरात्रि अष्टमी के पावन अवसर पर मां वैष्णो सेवा समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों ने राहगीरों को प्रेमपूर्वक बिठाकर प्रसाद ग्रहण कराया और मां दुर्गा के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।

समिति के संस्थापक पंकज गोल्डी ने बताया कि इस अवसर पर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर संतोषी माता जी एवं हनुमान स्वरूपों का स्वागत किया गया और उनका पावन आशीर्वाद लिया गया।

WhatsApp Image 2025 02 05 at 3.03.15 PM

भक्तों की भारी संख्या में उपस्थिति रही और पूजा-अर्चना के बाद भंडारा शुरू हुआ, जो देर शाम तक चला। समिति के सदस्यों सनी नंदवानी, सुभाष, नरेश, पंकज शर्मा, संजीव खन्ना, सुरेश सहित अन्य स्थानीय लोग आयोजन में सहयोगी रहे।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें


Discover more from City Tehelka

Subscribe to get the latest posts sent to your email.