(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) समालखा के रेलवे रोड पर नवरात्रि अष्टमी के पावन अवसर पर मां वैष्णो सेवा समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों ने राहगीरों को प्रेमपूर्वक बिठाकर प्रसाद ग्रहण कराया और मां दुर्गा के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।
समिति के संस्थापक पंकज गोल्डी ने बताया कि इस अवसर पर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर संतोषी माता जी एवं हनुमान स्वरूपों का स्वागत किया गया और उनका पावन आशीर्वाद लिया गया।

भक्तों की भारी संख्या में उपस्थिति रही और पूजा-अर्चना के बाद भंडारा शुरू हुआ, जो देर शाम तक चला। समिति के सदस्यों सनी नंदवानी, सुभाष, नरेश, पंकज शर्मा, संजीव खन्ना, सुरेश सहित अन्य स्थानीय लोग आयोजन में सहयोगी रहे।
अन्य खबरें
Sonipat में कांग्रेस उम्मीदवार का बड़ा दावा, बोले- 36 बिरादरियों के साथ मिलकर करेंगे विकास
MBBS परीक्षा घोटाला: Haryana में विश्वविद्यालय अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम, 41 पर FIR की सिफारिश
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी टैम्पो ट्रेवलर खड़ी बस से टकराई, चार की मौत, 19 घायल
Rohtak मेयर चुनाव: हुड्डा और भाजपा के बीच खिंच रही राजनीति की जंग, अनुसूचित वोटबैंक पर टिकी नजरें
Punjab मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने Haryana सरकार पर निशाना साधा: डिपोर्ट हुए भारतीयों को लाने के लिए क्यों भेजी कैदी वैन?
फिर हथकड़ी लगाकर किया डिपोर्ट, 116 भारतीयों को जबरन लौटाया, तीसरा बैच आज पहुंचेगा
Discover more from City Tehelka
Subscribe to get the latest posts sent to your email.