िूबमबिब

Narnaul में AAP नेता ने जब पार्टी सिंबल और झंडे बांटे, तो मिला आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस; मांगा जवाब

राजनीति महेंद्रगढ़ विधानसभा चुनाव हरियाणा

Narnaul में AAP के संगठन मंत्री एवं बिजनेसमैन रविन्द्र मटरू को चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी कर दिया गया है। बता दें कि मटरू पर 27 अगस्त को पार्टी के सिंबल ‘झाड़ू’, पंपलेट व झंडे बांटने का आरोप है। इस मामले पर नारनौल के एसडीएम कम रिटर्निंग अधिकारी ने नेता से 30 अगस्त तक स्पष्टीकरण मांगा है।

नारनौल विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दिए गए इस नोटिस में रविंद्र मटरु को कहा गया है कि 27 अगस्त को उन्होंने अपने निवास स्थान पर आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू, पंपलेट व झंडे बांटे हैं। ऐसा करके उन्होंने चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इस बारे में उनको दो दिन में अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है।वहीं इस नोटिस में ये भी कहा गया है कि अगर आपने इसका उत्तर नहीं दिया तो आपके खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के बारे में चुनाव आयोग को उचित कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी। हैरानी की बात यह है कि इस नोटिस में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर और उसमें बांटे गए चश्मे व दवाइयों तथा मुफ्त भोजन का कोई हवाला नहीं है।

महमररर

नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का भी किया गया आयोजन

बता दें की 27 अगस्त को रविंद्र मटरू ने अपने निवास स्थान पर निशुल्क नेत्र चिकित्सा जांच शिविर भी लगाया था। इस शिविर में नेत्रों की निशुल्क जांच, चश्मा, दवा व आंखों के ऑपरेशन आदि की भी मुफ्त व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा आने वाले सभी लोगों को भोजन भी करवाया गया था। जिसके बाद सभी महिलाओं व पुरुषों को निशुल्क झाड़ू, पंपलेट व आम आदमी पार्टी के झंडे वितरित किए गए थे। इन बातों का नोटिस में उल्लेख न होने पर हैरानी जताई जा रही है। 27 अगस्त को लघु सचिवालय नारनौल में डीसी की पत्रकार वार्ता में डीसी व एसपी निवास के सामने आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन का मामला उठाया गया था।

मामले पर उपायुक्त ने कहा कि उनके संज्ञान में यह बात नहीं है। तब पत्रकारों द्वारा इस पर हैरानी जताई और सवाल उठाया कि जिले का खुफिया तंत्र इस मामले में क्यों चुप रहा और उन्होंने आलाधिकारियों को रिपोर्ट क्यों नहीं दी। मामला उठाये जाने के बाद डीसी ने इस मामले पर संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *