Rohtak

Rohtak में बड़े साइबर ठगी का पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार, ठगी का तरीका हैरान करने वाला

हरियाणा CRIME रोहतक

Rohtak साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले एक बड़े कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में कॉल सेंटर के संचालक भी शामिल हैं, जिन्हें दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच लैपटॉप, 25 मोबाइल फोन, 80 से ज्यादा सिम कार्ड, वाई-फाई राउटर, डोंगल और लोगों की आईडी बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल करने के लिए लोगों को फोन करते थे और उन्हें मोबाइल पर एक एप डाउनलोड करने को कहते थे। एप डाउनलोड होते ही मोबाइल हैक हो जाता और इसके बाद क्रेडिट कार्ड के माध्यम से महंगे सामान की खरीदारी की जाती। फिर, सामान को सस्ते दामों पर बेचकर उसे कैश में कन्वर्ट किया जाता था। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है, और इस बड़े साइबर ठगी नेटवर्क का पर्दाफाश करने के प्रयास में है।

अन्य खबरें