Haryana में आज और कल मौसम साफ रहेगा। जिसके चलते मौसम विभाग ने आज और कल के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। प्रदेश में सुबह से ही धूप निकलनी शुरु हो गई है। हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को झज्जर, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी-दादरी में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। इसके अलावा भी कई जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि मौसम विभाग ने केवल आठ जिलों के लिए ही बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि इन दो दिनों के दौरान दिन के तापमान में गिरावट और रात्रि तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है, लेकिन 24 जनवरी में मौसम खुश्क तथा रात्रि तापमान में गिरावट हो सकती है।