हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग ने HMPV (Human Metapneumovirus) वायरस को लेकर गंभीर अलर्ट जारी किया है। कोरोना जैसी स्थिति उत्पन्न करने वाला यह वायरस अब प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने इस वायरस के खतरे को गंभीर तो नहीं बताया, लेकिन बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष सतर्कता की आवश्यकता पर जोर दिया है।
HMPV: क्या है यह वायरस और कैसे फैलता है?
यह वायरस खांसी, बुखार और गले में खराश जैसे सामान्य सर्दी-ज़ुकाम के लक्षण उत्पन्न करता है, लेकिन कोविड-19 के मुकाबले यह उतना खतरनाक नहीं है। HMPV का प्रसार खांसने, छींकने और संक्रमित व्यक्ति से निकली हवा के माध्यम से होता है, जिससे इससे बचाव के उपाय और अधिक महत्वपूर्ण हो जाते हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए कड़े निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विभाग ने राज्यभर में निम्नलिखित गाइडलाइंस जारी की हैं
- RT-PCR लैब: सभी अस्पतालों में RT-PCR लैब में पूरा स्टाफ रखने के निर्देश।
- फ्लू वार्ड: वायरस के लक्षण वाले मरीजों की जांच फ्लू वार्ड में होगी।
- आइसोलेशन वार्ड: सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आइसोलेशन और फ्लू वार्ड तैयार किए जाएंगे।
- निगरानी बढ़ाई: अस्पतालों में निगरानी कड़ी कर दी गई है और संक्रमण की नियमित जांच की जा रही है।
बचाव के उपाय: मास्क और स्वच्छता पर जोर
वायरस से बचाव के लिए विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है। इसके साथ ही हाथ धोने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी सख्त हिदायत दी गई है।
क्या हरियाणा में हद से ज्यादा डर है?
वर्तमान में हरियाणा में HMPV के कोई मामले सामने नहीं आए हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। पंजाब और हिमाचल में भी इस वायरस के मामले बढ़ने के साथ अलर्ट जारी किया गया है।