अंबाला कैंट में स्पीकिंग कोर्स की क्लास के लिए आई युवती का बॉयफ्रेंड के साथ फरार होने का मामला सामने आया है। जिसमें जहां एक ओर परिजन बेटी के आने का इंतजार करते रहे, वहीं दूसरी ओर देर शाम तक भी वापस नहीं लौटी तो परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने जब कोचिंग सेंटर से पूछने का प्रयास किया तो पता चला कि युवती 11 बजे ही सेंटर से निकल गई थी। बेटी का कहीं सुराग न लगने पर पिता ने पुलिस को शिकायत सौंप तलाश करने की गुहार लगाई है। परिजनों का आरोप है कि युवक उनकी बेटी को भगाकर ले गया है।
जानकारी अनुसार गांव पसियाला साहा निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनके 2 बच्चे हैं, 22 साल की बड़ी बेटी है और 17 साल का छोटा बेटा, उसकी बेटी पिछले 2 माह से एसएस मंत्रा कोचिंग सेंटर अंबाला कैंट में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स कर रही थी। पिता ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8 बजे उसकी बेटी घर से कोचिंग सेंटर के लिए अंबाला कैंट आई थी। यहां से सुबह 11 बजे वापस घर जाने के लिए निकल गई थी, लेकिन घर नहीं पहुंची।
बेटी का नंबर भी आ रहा बंद
शिकायतकर्ता ने बताया कि जब बेटी वापस घर नहीं पहुंची तो उन्होंने सेंटर में जाकर पता किया। उन्हें बताया गया कि उसकी बेटी 11 बजे ही सेंटर से निकल गई थी। उसकी बेटी का नंबर भी बंद आ रहा है, उन्हें शक है कि गांव बिहटा निवासी गुगु उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पिता ने अंबाला कैंट थाना पुलिस को शिकायत दी है।

