Ambala : इजाजत लिए बिना गृहमंत्री के बड़े भाई का फ्लैक्स बोर्ड पर फोटो लगाने का मामला पकड़ रहा तूल, एसपी तक पहुंची शिकायत

अंबाला

प्रदेश के अम्बाला कैंट में बिना इजाजत लिए फ्लैक्स बोर्ड पर गृहमंत्री अनिल विज, उनके बड़े भाई राजिंद्र विज सहित कपिल विज की फोटो लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को लेकर हरियाणा ताइक्वांडो एसोसिएशन चेयरमैन राजिंद्र विज ने अंबाला ट्रेडर्स एसोसिएशन के पूर्व प्रधान विकास सिंगला और उनके भाई अमित सिंगला के खिलाफ पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा को शिकायत ई-मेल भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी अनुसार पुलिस को दी शिकायत में राजिंद्र विज ने कहा कि योगा समेत वह कई संस्थाओं के अध्यक्ष हैं। शहर में 15 अगस्त को एक फ्लैक्स बोर्ड लगाया गया। मैं किसी पार्टी का मेंबर नहीं हूं, लोगों ने बताया कि आपकी व आपके भाइयों की विकास और अमित सिंगला के साथ फोटो फ्लैक्स बोर्ड पर प्रकाशित की गई है। फ्लैक्स बोर्ड पर विकास सिंगला, अमित सिंगला, आशीष गुलाटी, राजू बाली और चंद्र शेखर सोनकर की फोटो थी। ये फोटो उनकी बिना अनुमति और जानकारी के इन फ्लैक्स बोर्ड पर लगाई गई।

कई राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल विकास व अमिल सिंगला

Whatsapp Channel Join

शिकायत में राजिंद्र विज ने कहा कि विकास सिंगला व अमित सिंगला पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वे कई राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल थे, जिनसे उनका कोई परिचय नहीं है। शरारतपूर्ण तरीके से उनके नाम का दुरुपयोग किया गया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की, कि मामले की जांच की जाए और किस इरादे से उनकी फोटो का इस्तेमाल किया गया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।