Constable dies due to collision with container in Ambala

Ambala में कंटेनर की टक्कर से हवलदार की मौत

अंबाला

Ambala के शहजादपुर बनोदी शुगर मिल के पास एक कार कंटेनर ने एक कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार हवलदार की मौत हो गई। हादसे के बाद, मशक्कत के बाद व्यक्ति को क्षतिग्रस्त गाड़ी से बाहर निकाला गया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने हवलदार को मृतक घोषित कर दिया। मृतक शहजादपुर थाने में हवलदार था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और फिर शव परिजनों को सौंप दिया।

मृतक हवलदार का नाम बलविंद्र सिंह था और वह फतेहपुर में निवास करते थे। उनके भतीजे ने पुलिस को शिकायत दी। बुधवार को वह अपने गांव जा रहे थे, और रास्ते में ही हादसा हुआ। कंटेनर चालक का नाम अनिल कुमार था, जो महेंद्रगढ़ के बदोपुर गांव के निवासी थे। पुलिस ने अपने खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरें