धरना प्रर्दशन: रेहड़ी फड़ी वाले और पुलिस के बीच हुई झड़प, पुलिस ने कई संचालकों को लिया हिरासत में

अंबाला

अंबाला शहर बस स्टैंड के बाहर पिछले लगभग 46 दिन से रेहड़ी फड़ी वाले अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। नाले के ऊपर रेहड़ी लगाने की इजाजत को लेकर रेहड़ी वाले लगातार मांग कर रहे हैं। नगर निगम की हाउस मीटिंग में उन्हें रेहड़ी लगाने की इजाजत मिल गई थी। संचालकों ने आज रेहड़ी लगाने की कोशिश की तो पुलिस और रेहड़ी संचालक आमने-सामने हो गए। इस दौरान पुलिस और रेहड़ी संचालकों की आपस में झड़प हो गई और पुलिस ने कई संचालकों को हिरासत में ले लिया!  

जजपा नेता ने रेहड़ी लगाने का किया था ऐलान

नगर निगम की हाउस मीटिंग में यह मुद्दा पास हो गया था कि जब तक उन लोगों को कोई पक्की जगह नहीं अलॉट की जाती तब तक वह अपनी रेहड़ी लगा सकते हैं। इजाजत मिलने के बाद भी  बावजूद इसके उन्हें उनका काम नहीं करने दिया गया। धरने में उनका समर्थन कर रहे हैं जजपा नेता विवेक चौधरी ने ऐलान कर दिया था कि आज वे रेहड़ी लगा कर रहेंगे। जिसके बाद सुबह उन्होंने सबसे पहले धरना स्थल पर भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापित की और हनुमान चालीसा पड़ी। रेहड़ी लगाने के दौरान बस स्टैंड पर तैनात भारी पुलिस बल ने उन्हें रोका और दोनों में आपसी झड़प हो गई। पुलिस ने बिगड़ती स्तिथि को देखते हुए रेहड़ी फड़ी संचालक और उनका समर्थन कर रहे कई राजनीतिक लोगों को भी हिरासत में ले लिया!

ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने रेहड़ी फड़ी से की अपील

मौके पर आए ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने रेहड़ी फड़ी वालो से अपील करते हुए कहा की उन्हें फिलहाल सब्र रखना चाहिए। कोई भी कानून को अपने हाथ में नहीं लेगा। कई लोगों को जगह अलाट कर दी गई है और बाकियों को भी जल्दी कर दी जाएगी। निगम की हाउस मीटिंग में रेहड़ी लगाने की इजाजत के सवाल पर उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले ही अंबाला में उन्हें ज्वाइन किया है तो यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *