हरियाणा में विधानसभा चुनाव के चलते आज अंबाला में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह Hooda ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो अंबाला में बंद शंभू बॉर्डर को खोल दिया जाएगा।
बता दें कि इस साल 13 फरवरी को किसानों के आंदोलन के चलते सरकार ने शंभू बॉर्डर को बंद किया था और तभी से पंजाब और हरियाणा के कई व्यापारियों और किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर 2 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई थी। वहीं आज अंबाला में हुई इस चुनावी रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी आने वाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर उनका दौरा रद्द हो गया। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की ओर से कहा गया है कि खड़गे की तबीयत ठीक नहीं है। वह किसी तरह की यात्रा करने में असमर्थ हैं। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।