प्रयागराज महाकुंभ में Basant Panchami के अवसर पर अमृत स्नान का भव्य आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं और संत महात्माओं ने पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ संगम तट पर स्नान किया। महाकुंभ में सेवाएं देकर लौटे श्री महंत डॉ. अशोक गिरी महाराज ने भिवानी स्थित बाबा जहर गिरी आश्रम में जानकारी साझा करते हुए कहा कि इस बार योगी सरकार और प्रशासन ने बेहतर प्रबंध किए, जिससे कोई अव्यवस्था नहीं हुई।
महंत अशोक गिरी महाराज ने बताया कि अब तक 36 करोड़ से अधिक श्रद्धालु एवं संत महात्मा पवित्र स्नान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि संगम तट पर बाबा जहर गिरी आश्रम की टीम सेवा कार्यों में जुटी रही और जरूरतमंदों को फर्स्ट एड व चिकित्सा सहायता दी।
मौनी अमावस्या भगदड़ की जांच जारी
महंत अशोक गिरी ने बताया कि मौनी अमावस्या के दौरान हुई भगदड़ की सरकार गहन जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
योगी सरकार और पीएम मोदी को दिया श्रेय
महंत अशोक गिरी महाराज ने कहा कि महाकुंभ का यह दिव्य आयोजन योगी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों का नतीजा है। संतों और प्रशासनिक टीम की देखरेख में इस बार कोई अव्यवस्था नहीं हुई, और श्रद्धालु शांतिपूर्ण माहौल में स्नान कर सके।
बसंत पंचमी पर भिवानी में भी धूम
इधर, भिवानी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति और सदाचारी शिक्षा समिति ने बसंत पंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया। हनुमान ढाणी स्थित विवेकानंद हाई स्कूल में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर विद्यार्थियों ने जल संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया।
पीले रंग के भोग से बंटा प्रसाद
हनुमान ढाणी क्षेत्र में पीले रंग का पारंपरिक प्रसाद तैयार कर लोगों में वितरित किया गया। कढ़ी-चावल और अन्य व्यंजनों का भोग लगाकर श्रद्धालुओं ने बसंत पंचमी पर्व की खुशियां बांटी।
अब महाकुंभ में श्रद्धालु बिना किसी डर के करें स्नान
महंत अशोक गिरी महाराज ने श्रद्धालुओं से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सभी संत महात्मा श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर हैं।