‘डूबे गी कश्ती तो डूबेंगे सारे ना तुम ही बचोगे ना साथी तुम्हारे।’ यह शायराना अंदाज है भाजपा के वरिष्ठ नेता और गब्बर के नाम से प्रसिद्ध अनिल विज का। दरअसल, ग्रह मंत्रालय हाथ से जाने व मुख्यमंत्री न बनने पर Anil vij का दर्द एक बार फिर छलका है। इस बार यह दर्द एक शेर के जरिए छलका है। बता दें कि गब्बर यानी अनिल विज ने सोशल मीडिया प्लैटफॉम X यानी जिसे पहले ट्वीटर कहा जाता था उस पर एक ट्वीट किया जिसमें गब्बर ने लिखा कि ‘डूबे गी कश्ती तो डूबेंगे सारे ना तुम ही बचोगे ना साथी तुम्हारे।’
अब देखिए अनिल विज के इस शेर की चर्चा राजनितिक गलियारों में खासकर भाजपा नेताओं के बीच जोरदार चल रही थी और इस शेर के कई मतलब निकाले जा रहे थे। बड़ी बात तो यह है कि हाल ही में भाजपा छोड़ने वाले सुरेंद्र हुड्डा ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट कर कहा कि ‘जो तुम्हारे न हुए, वो किसी के न होंगे …बिन वजह ग़लत फ़हमियाँ थी, ओर आख़िर में शिकार हुए।’
खबरें आने के बाद गब्बर ने ट्वीट किया डिलीट
वहीं खबरें चलने के बाद अनिल विज ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया और एक नया पोस्ट जारी किया जिसमें अनिल विज ने लिखा कि ‘मैंने सुबह वाला अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है क्योंकि लिखा मैंने किसी और भाव से था और उसका मतलब कुछ और निकाला जा रहा है।’
जिसके बाद अनिल विज के ट्वीट डिलीट करने के बाद हाल ही भाजपा छोड़ने वाले सुरेंद्र हुड्डा ने एक ट्वीट जारी किया और उसमें लिखा कि ‘हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने अपना ट्विटर (X) से पोस्ट हटा लिया है। परन्तु आप मेरे पोस्ट के साथ इसे देख सकते हैं’ साथ ही आगे उन्होंने लिखा कि इस पर मैं तो बस इतना ही कहूँगा कि “कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी
यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता”
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद से मनोहर लाल खट्टर को हटाने के बाद नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री चुने जाने से अनिल विज नाराज होकर बैठक से उठकर चले गए थे। इसके बाद मंत्री पद की लिस्ट में भी उनका नाम नहीं आया। यदि बात करें मुख्यमंत्री पद की तो मुख्यमंत्री पद पर अपने से जूनियर नेता को बिठाने व मनोहर लाल खट्टर की चलने पर अनिल विज नाराज हो गए थे।
ट्वीट से भजपा नेताओं में बढ़ी सरगर्मी
हालांकि इसके बाद मनोहर लाल खट्टर और नायब सिंह सैनी अनिल विज के घर भी पहुंचे थे और सभी नेताओं ने एक होने की बात कही थी। यहां तक की खट्टर ने तो यह तक कह दिया था कि गब्बर यानी अनिल विज बहुत जल्दी नाराज हो जाते हैं और बहुत जल्दी मान भी जाते हैं। लेकिन इसके बाद भी अनिल विज ने लोकसभा चुनाव में अंबाला विधानसभा क्षेत्र के बाहर प्रचार करने से इंकार कर दिया।
बता दें कि इससे पहले भी अनिल विज गाने गाते हुए और कई अन्य तरीकों से अपनी नराजगी जाहिर करते हुए नजर आए हैं। जिसके बाद आज इस ट्ववीट से अनिल विज ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। इसी कड़ी में अब गब्बर के इस ट्वीट से भाजपा पार्टी के भीतर विधानसभा चुनाव से पहले सरगर्मियां बढ़ा दी है। हालांकि अब अनिल विज ने उस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया है।