एसडी पीजी कॉलेज, पानीपत में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें खिलाड़ियों ने जोश और उमंग के साथ भाग लिया। इस खास आयोजन की सबसे बड़ी बात यह रही कि इसका उद्घाटन कॉलेज की ही छात्रा और राष्ट्रीय खेलों में योगा की चैंपियन भतेरी ने किया। भतेरी अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं और भारत सरकार से 23 लाख रुपये के पुरस्कार भी प्राप्त कर चुकी हैं।
खेल भावना और अनुशासन का दिखा शानदार नजारा
कार्यक्रम की शुरुआत मार्चपास्ट से हुई, जिसमें खिलाड़ियों ने अनुशासन और एकता का परिचय दिया। भतेरी और कॉलेज प्रबंधन ने मार्चपास्ट की सलामी ली। इसके बाद ध्वजारोहण और शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें खिलाड़ियों को ईमानदारी, खेल भावना और समर्पण के साथ खेलने की शपथ दिलाई गई। खेलों का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

भतेरी ने दी युवाओं को प्रेरणादायक सीख
मुख्य अतिथि भतेरी ने अपने संबोधन में कहा, “अगर कोई कुछ पाने की ठान ले तो कुछ भी असंभव नहीं। मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता। युवा नशे और मोबाइल की लत से दूर रहें और अपने लक्ष्य पर फोकस करें।” भतेरी ने अपने माता-पिता, कोच और कॉलेज प्रशासन को अपनी सफलता का श्रेय दिया।
ओवरऑल बेस्ट एथलीट बने अंकुश और सुनीता
प्रतियोगिता के शानदार नतीजे सामने आए, जिसमें ओवरऑल प्रदर्शन के आधार पर अंकुश (पुरुष) और सुनीता (महिला) को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया।
मुख्य खेलों के नतीजे:
स्प्रिंट (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर)
पुरुष वर्ग: हरि नारायण (I), अंकुश (II), प्रिंस (III)
महिला वर्ग: सुनीता (I), निशा (II), कोमल (III)
लंबी दौड़ (800 मीटर से 10,000 मीटर तक)
800 मीटर: प्रिंस (पुरुष) और सुनीता (महिला) प्रथम
1500 मीटर: अंकुश और सुनीता ने मारी बाजी
5000 मीटर: रोहन (पुरुष) और निशा (महिला) रहे अव्वल
10,000 मीटर: अंकुश और निशा ने जीता स्वर्ण
फील्ड इवेंट्स
ऊँची कूद: हरि नारायण (पुरुष) और सुनीता (महिला)
लॉन्ग जंप: हरि नारायण (पुरुष) और सुनीता (महिला)
शॉट पुट: राहुल (पुरुष) और सुमन (महिला)
डिस्कस थ्रो: राहुल (पुरुष) और सुमन (महिला)
जेवलिन थ्रो: प्रवेश (पुरुष) और सुनीता (महिला)
कॉलेज प्रधान दिनेश गोयल ने कहा कि भतेरी जैसी खिलाड़ी से प्रेरणा लेकर अन्य युवा भी आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा हैं, लेकिन असली जीत अपने अंदर सुधार लाने में है। कॉलेज प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “खेल-कूद सिर्फ शारीरिक गतिविधि नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का जरिया भी हैं।”
खेल विभागाध्यक्ष डॉ सुशीला बेनीवाल ने बताया कि कॉलेज के 300 से अधिक खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी स्तर पर पदक जीत चुके हैं। कई खिलाड़ियों का चयन “खेलो इंडिया” में हुआ है, जिसके तहत उन्हें 5 लाख रुपये और 10 हजार रुपये मासिक छात्रवृत्ति दी जा रही है।
खेल-कूद प्रतियोगिता में स्टाफ और छात्रों का जबरदस्त उत्साह
इस कार्यक्रम में डॉ नवीन गोयल, प्रो राकेश सिंगला, प्रो पवन सिंगला, प्रो प्रवीण खेरडे, डॉ मुकेश पूनिया, डॉ संतोष कुमारी, डॉ एसके वर्मा, प्रो अन्नु आहूजा, प्रो मोनिका खुराना सहित कई शिक्षकों और कर्मचारियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।