➤हिमगिरि स्कूल, समालखा में नशा मुक्ति और एंटी सेक्सुअल हरासमेंट अभियान
➤छात्रों को लैंगिक उत्पीड़न और नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया
➤छात्राओं ने सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लेकर सवाल-जवाब में समाधान प्राप्त किया
समालखा,अशोक शर्मा
हिंदू वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में “एंटी सेक्सुअल हरासमेंट एवं नशा मुक्ति अभियान” के अंतर्गत एक विशेष काउंसलिंग सेशन का आयोजन हिमगिरि स्कूल,समालखा में किया गया। इस अवसर पर छात्रों को नशे के दुष्परिणामों तथा लैंगिक उत्पीड़न से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से किरण मलिक,राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला मोर्चा,डॉ. वीना अरोड़ा हिंदू वेलफेयर फाउंडेशन,भावना जैन, भाजपा जिला सचिव (महिला प्रकोष्ठ)
,दयानंद खुनगर अध्यक्ष कला संकृति एवं राष्ट्रहित हिंदू वेलफेयर फाउंडेशन हरियाणा,डॉ.गजेन्द्र दहिया भाजपा पानीपत एवं मीडिया सलाहकार उपस्थित रहे।

राष्ट्रहित वक्ताओं ने कहा कि नशा युवाओं को अंधकार की ओर ले जाता है और समाज को खोखला करता है।उन्होंने छात्राओं को लैंगिक उत्पीड़न से सजग रहने और आत्मरक्षा के लिए सदैव तैयार रहने की प्रेरणा दी।छात्रों ने इस सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया और सवाल–जवाब के माध्यम से अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया।देश की चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज नशा मुक्ति प्रदेश अभियान के तहत एकजुट होकर प्रतिज्ञा करते हैं कि न खुद को बल्कि समुदाय परिवार मित्र को भी नशा मुक्त करवाएंगे हम अपने प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर समय प्रयास करेंगे।प्रधानाचार्य प्रमोद राठी जी ने सभी राष्ट्रीय वक्ताओं का धन्यवाद किया।