हरियाणा के रोहतक में आज अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कमीशन के अध्यक्ष डॉ रविंद्र बलियाला कमीशन के सदस्यों के साथ रोहतक के सर्किट हाउस में पहुंचे। जहां उन्होंने अनुसूचित जाति और जनजाति के लगभग 50 लोगों द्वारा दी गई शिकायतों को सुना।
हरियाणा प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति कमिशन ने काम करना शुरू कर दिया है यह जानकारी कमीशन के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र बलियाला ने आज रोहतक स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि कमीशन जिला स्तर पर जाकर खुद लोगों की शिकायतों का निपटारा कर रहा है ताकि लोगों का समय और खर्चा बचाया जा सके। इसी कड़ी में आज रोहतक पहुंचे कमिशन ने रोहतक की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा दिए जिसके चलते रोहतक एसपी हिमांशु गर्ग को पंचकूला तलब किया गया है।
400 से ज्यादा लोगों की शिकायतों का कर चुका है निपटारा
हरियाणा प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति कमिशन ने काम करना शुरू कर दिया है यह जानकारी कमीशन के अध्यक्ष डॉ रविंद्र बलियाला ने आज रोहतक स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि अब तक कमिशन प्रदेश भर से लगभग 400 एससी एसटी के लोगों द्वारा की गई शिकायतों का निपटारा कर चुका है ।
एसपी को किया पंचकूला तलब, नहीं पहुंचे तो होगी कानूनी कार्रवाई
अध्यक्ष ने रोहतक पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए एतराज जताया है जिसमें उन्होंने कहा कि कई शिकायतकर्ताओं और आरोपियों को बुलाया ही नहीं गया और खुद एसपी भी कमीशन की बैठक में शामिल नहीं हुए इसलिए उन्हें कमीशन के ऑफिस पंचकूला में तलब किया गया है। अगर वह वहां भी नहीं पहुंचते हैं तो उनके खिलाफ एससी एसटी कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों को जाता है सुना
आज रोहतक में लगभग 50 शिकायतकर्ताओं की शिकायतों पर सुनवाई की गई। कमीशन के अध्यक्ष डॉ रवींद्र ने बताया कि कमीशन खुद जिला स्तर पर जाकर लोगों की शिकायतों की सुनवाई कर रहा है ताकि लोगों को चंडीगढ़ के चक्कर न लगाने पड़े और उनका समय और पैसा भी बचाया जा सके। सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता और आरोपी पक्ष दोनों को बुलाया जाता है और यह भी ध्यान रखा जाता है की कोई शिकायतकर्ता एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग तो नहीं कर रहा है कमीशन समाज में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने पर भी पूरा ध्यान देता है। सरकार द्वारा हरियाणा में एससी एसटी समाज के लोगों के लिए चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं को जरूर मंद लोगों तक पहुंचने के लिए भी कम कर रहा है।
