हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में ब्रहमसरोवर के घाटों पर रोजाना लाखों की संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु सरस और शिल्प मेले के साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले रहे हैं। वहीं महोत्सव को लेकर ब्रहमसरोवर के गहरे पानी को देखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से हरियाणा पुलिस आईआरबी के एसडीआरएफ के दल को बुलाया गया है।
बताया जा रहा है कि इस दल में कुछ तैराक ऐसे भी शामिल हैं, जो 50 फीट गहरे पानी से भी डूबते हुए व्यक्ति को निकालने में सक्षम हैं। अहम पहलू यह है कि गीता महोत्सव को लेकर यहां एसडीआरएफ के 29 जवानों के दल की नियुक्ति की गई है। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में ब्रहमसरोवर के पूर्वी और पश्चिमी दिशा की तरफ तैराक दल की डयूटी लगाई गई है। केडीबी के अधिकारी और तैराक विशेषज्ञ राजेश हुड्डा के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम लोगों की सुरक्षा का काम कर रही है। कुरुक्षेत्र उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से 10 कर्मचारियों (तैराक) का एक दल नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आईआरबी पुलिस की तरफ एसडीआरएफ के 29 अधिकारियों और कर्मचारियों का दल नियुक्त किया गया है।

केडीबी के अधिकारी एवं तैराक विशेषज्ञ राजेश हुड्डा का कहना है कि यह दल हरियाणा पुलिस आईआरबी के आईजी सौरव सिंह के निर्देशानुसार कार्य कर रहा है। उनके दल में डीप ड्राइवर भी शामिल हैं, जो 50 फीट गहरे पानी तक जा सकते हैं। इस दल को महोत्सव के लिए विशेष तौर पर नियुक्त किया गया है। इस दल का एक-एक अधिकारी और कर्मचारी लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात रहेगा। यह दल मोटर बोट के माध्यम से ब्रहमसरोवर के घाटों पर नजर रखे हुए है। उनका प्रयास रहेगा कि किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान न हो। गीता महोत्सव में आने वाले पर्यटक मेले का श्रद्धा के साथ आनंद ले सकें।
