जैसा संस्था का नाम वैसे संस्था का काम, हम बात कर रहे हैं पानीपत की एक ऐसी संस्था, जो शहीद भगत सिंह के नाम पर पिछले काफी समय से उनके पदचिन्हों पर चल रही है। साथ ही दिन-रात दूसरों की मदद की जा रही है।
संस्था के प्रधान अविनाश मलिक ने बताया कि मंगलवार को शहीद भगत सिंह फाउंडेशन को एक वर्ष पूरा हो चुका है। उन्होंने अपने कार्यकाल को लगातार दूसरों की मदद करके ही पूरा किया है। संस्था की एक वर्षीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कार्यकारिणी सदस्यों ने सेक्टर-12 स्थित शिव मंदिर के बाहर जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री जैसे स्टेशनरी, डेस्क टेबल, मैजिक टैब और कॉपी-किताबें वितरित की।

इस दौरान अनिनाश मलिक ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य हैं और वह पढ़-लिखकर व अच्छी शिक्षा ग्रहण करके अपना जीवन सुधार सकते हैं। ऐसा करके यह बच्चे देश का उज्ज्वल भविष्य बन सकते हैं। अविनाश मलिक ने बताया कि दूसरों के सहयोग करने की सोच को निरंतर भगत सिंह फाउंडेशन की टीम सबके बीच पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि दूसरों की मदद करके ही समाज की सोच को बदलकर आगे बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर पर गोपी सरपंच, मोहित मलिक, विशाल खोखर, नितिन ग्रेवाल और संजीत मौजूद रहे।
