ASI red handed

Haryana में 5500 रुपये रिश्वत लेता ASI Arrested, Anti Corruption Bureau Hisar की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा, आरोपी का समझौता करवाने के बदले मांगी थी घूस

बड़ी ख़बर हरियाणा हिसार

हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ब्यूरो की टीम ने सोमवार को जिला हिसार के एचटीएम पुलिस थाने में तैनात एएसआई को 5500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि हिसार के एचटीएम पुलिस स्टेशन में प्राप्त शिकायत में आरोपी का समझौता करवाने के बदले एएसआई अजय कुमार की ओर से रिश्वत की मांग की गई थी।

इस संबंध में हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई थी। जिसके आधार पर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की गई है। आरोप है कि एएसआई अजय कुमार ने शिकायतकर्ता के भाई के खिलाफ प्राप्त शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज करने का डर दिखाते हुए मामले का समझौता करवाने के बदले में रिश्वत की मांग की थी।

एंटी क्रप्शन

आरोपी एएसआई द्वारा इस मामले में 8500 रुपये की मांग की गई थी। जिसमें से 3000 रुपये आरोपी को रिश्वत के तौर पर पहले ही दिए जा चुके थे। शेष बची रिश्वत की राशि अर्थात 5500 रुपये लेते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए निष्पक्ष रूप से की गई। इस मामले में आरोपी के खिलाफ हिसार के एंटी करप्शन ब्यूरो में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए मामले की जांच की जा रही है।

Whatsapp Channel Join

क्रप्शन बयूरो हिसार