हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली रूबिना आज एशियन गेम्स में अपना दमखम दिखाएगी। गांव जाहिदपुर की रहने वाली रूबिना यादव चीन के शहर हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स में महिला वर्ग ऊंची कूद में भाग लेकर नया कीर्तिमान हासिल करने को आतुर है।
रूबिना के कोच अनिल यादव ने बताया कि वह केवल पहली परफॉर्मेंस से अच्छा कर ले, पदक उसका पक्का है। उनको रूबिना के इस हौसले से पदक की पूरी आस है। उन्होंने रूबिना को आज होने वाले मैच के लिए अपना आशीर्वाद और बधाई संदेश भेजा है। रुबिना के माता-पिता को बेटी के पदक जीतने का भरोसा है। रुबिना यादव की मां मिथिलेश देवी और पिता राकेश यादव ने बताया कि उनकी बेटी ने इस प्रतियोगिता के लिए बहुत मेहनत की है। दो महीने से ज्यादा वक्त से घर से दूर कर्नाटक में रहकर अभ्यास करते हुए अपना शत प्रतिशत परिणाम देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि रुबिना एशियन जीतकर देश के साथ अपने गांव का नाम भी रोशन करेगी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूबिना के नाम दर्जनों है उपलब्धियां
रूबिना ने रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में वर्ष 2014 से 2018 तक ऊंची कूद की बारीकियां अपने एथलेटिक ट्रेनर डॉ. अनिल कुमार के मार्गदर्शन में सीखीं। अब वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचते हुए गुरु के साथ जिला और देश का नाम रोशन कर रही हैं। वर्तमान में रूबिना यादव रेवाड़ी के रेलवे जंक्शन में यात्रा टिकट परीक्षक के पद पर कार्यरत है। रूबिना ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों उपलब्धियां हासिल की हैं।
इसी वर्ष एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 15 से 18 मई को बिरसा मुंडा स्टेडियम मोरावादी रांची में करवाई गई 26वीं नेशनल फेडरेशन कम सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में वह 1.80 मीटर की ऊंची कूद लगाकर एशियन गेम्स के लिए चयनित हुई थीं। पिछले वर्ष 13 जून को तमिलनाडु में आयोजित 61वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रूबिना यादव ने 1.78 मीटर ऊंची छलांग लगाकर रजत पदक जीता था। रूबिना के नाम 1.81 मीटर ऊंची कूद लगाने का रिकॉर्ड है।