Haryana में विधानसभा चुनावों से पहले जेजेपी को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं। क्योंकि इसी कड़ी में अब पार्टी के एक और बड़े नेता ने जेजेपी का साथ छोड़ दिया है। बता दें कि जेजेपी से विधायक रामकुमार गौतम उर्फ दादा ने जेजेपी से दिया इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि रामकुमार गौतम कल जींद में आयोजित होने जा रही भाजपा की चुनावी रैली में भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं।
भाजपा-जजपा गठबंधन टूटने के बाद से ही गौतम जेजेपी से दूरी बनाए हुए थे। वहीं वो कई मौकों पर भाजपा को अपना समर्थन दे चुके हैं। लिहाजा जब उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें तो जोर पकड़ा तो साथ ही उनके भाजपा में शामिल होने के कयास भी तेज हो गए।
‘दादा गौतम’ के अलावा ये विधयाक भी छोड़ चुके जजपा का साथ
बता दें कि राम कुमार गौतम के अलावा, इससे पहले पूर्व मंत्री अनूप धानक ने जेजेपी को अलविदा कह दिया था। अनूप धानक ने JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला को भेजे पत्र में कहा था कि वो व्यक्तिगत कारणों की वजह से जननायक जनता पार्टी के सभी पदों और दायित्वों से इस्तीफा दे रहे हैं।वहीं जोगीराम सिहाग, ईश्वर सिंह, रामकरण काला, रामनिवास सुरजाखेड़ा, और पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली भी जेजेपी छोड़ चुके हैं।
दादा गौतम के साथ इन विधायकों के भी भाजपा में जाने की चर्चा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दादा गौतम के अलावा अनूप धानक और जोगीराम सिहाग के भी भाजपा में शामिल होने की अटकलें हैं। सूत्रों से जानकारी यही है कि ये दोनों भी दादा गौतम के साथ भाजपा में कल शामिल होंगे।
जननायक जनता पार्टी (JJP) इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। 2019 में बनी पार्टी को लोकसभा चुनाव में हरियाणा की 10 में से 10 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा और सभी जमानतें जब्त हो गईं। विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को कोई सीट नहीं मिली और कुल वोट शेयर 0.87 प्रतिशत रहा, जो BSP और INLD से भी कम था। पार्टी का प्रदर्शन कुछ क्षेत्रों में बेहद खराब रहा। फरीदाबाद में JJP को सबसे कम वोट मिले, जबकि हिसार में दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला को सबसे ज्यादा वोट मिले।