bahadurgarh young man brutely beaten

Bahadurgarh में ग्रामीणों ने युवक को चोरी के शक के चलते पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

झज्जर बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के झज्जर जिले में बहादुरगढ़ शहर के एक गांव से एक व्यक्ति के साथ मार पीटाई की कुछ वीडियो जमकर वायरल हो रही है। जिसमें एक श्खस को कभी चांटे पर चांटे मारे जा रहे हैं तो कभी उसके हाथ-पैर बांधकर कुंए में उलटा लटकाकर उससे सवाल पूछे जा रहे है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

bahadurgarh young man brutely beaten
Bahadurgarh young man brutally beaten

दरअसल, यह मामला बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव टांडाहेड़ी से सामने आया है जहां गांव के कुछ लोग एक युवक को चोरी के शक के चलते उसके साथ मारपीट कर रहे है। उसे लाठी-डंडों से पीटा गया और ग्रामिण यही नहीं रूके। ग्रामिणों ने उसे रस्सी से बांधकर कुएं में उलटा लटका कर भी डुबोया गया। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि युवक बार-बार गांव के लोगों से गुहार लगा रहा है कि मुझे बचालों, मुझे जाने दो, मैने कुछ नहीं किया, मैं अपनी बहन के घर जा रहा था, लेकिन लोगों ने न तो उसकी कोई बात सुनी और न ही उस पर रहम किया।

WhatsApp Image 2024 03 16 at 2.13.08 PM

मिली जानकारी के अनुसार बताया यह जा रहा है कि युवक गांव टांडाहेड़ी के एक मंदिर में चोरी के शक में पकड़ा गया था। युवक मेहंदीपुर डाबोदा का रहने वाला बताया गया है। अब उस युवक ने चोरी की है या नहीं, ये तो अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन उसके साथ जो कुछ हुआ, वो सोशल मीडिया के माध्यम से सभी देख चुके हैं। वहीं घटना के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर एसी-एसटी एक्ट, जान से मारने का प्रयास करने व धमकी देने सहित अन्य धाराओं के तहत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2024 03 16 at 2.10.55 PM

हालांकि आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन वह टांडाहेड़ी के रहने वाले ही बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस वीडियो फुटेज के जरिए पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है। बता दें कि ये पूरा घटनाक्रम बहादुरगढ़ के गांव टांडाहेड़ी में 11 मार्च को हुआ था लेकिन इसकी वीडियो अब वायरल हो रही है।