हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 10वें दिन बड़ा फैसला लिया गया। अब राज्य में सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करना गैरकानूनी होगा। हरियाणा शव सम्मान निपटान विधेयक को विधानसभा में पारित कर दिया गया, जिसमें 6 महीने से 3 साल तक की कैद और 1 लाख रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
शिक्षा पर गरमाई सियासत: शिक्षकों की कमी और महंगी किताबों का मुद्दा उठा
विधानसभा में शिक्षा व्यवस्था पर भी जोरदार बहस हुई। कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी और बुनियादी सुविधाओं की दयनीय स्थिति पर सवाल उठाया। इसके जवाब में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि 92 हजार से अधिक शिक्षक स्कूलों में कार्यरत हैं और 7 हजार शिक्षकों की नई भर्ती हुई है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर सवाल उठाते हुए कहा, “जो किताब 50 रुपए में मिलती है, वही प्राइवेट स्कूल 150 रुपए में बेचते हैं। ड्रेस के नाम पर भी अभिभावकों से मोटी रकम वसूली जा रही है।” उन्होंने इस पर सरकार से विशेष जांच की मांग की।
इसके अलावा, सदन में बागवानी पौधशाला और अपर्ण संस्था से जुड़े विधेयकों को भी फिर से प्रस्तुत किया गया।