Captain Ajay Singh Yadav

Haryana में लोकसभा चुनाव से पहले Gurugram सीट को लेकर घमासान, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन Ajay Singh Yadav ने कहा- पार्टी में अब घुटने लगा दम

गुरुग्राम बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

हरियाणा कांग्रेस में लोकसभा चुनाव से पहले गुरुग्राम सीट को लेकर सबसे ज्यादा घमासान मचा हुआ है। प्रदेश की लीडरशिप से नाराज दिख रहे ओबीसी सेल के राष्ट्रीय चेयरमैन और पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने महेंद्रगढ़ से कांग्रेस के एमएलऐ राव दान सिंह पर बड़ा हमला बोला। कैप्टन ने कहा- राव दान सिंह लैंड माफिया है। उसके बेटे पर 12 हजार करोड़ रुपये का केस चल रहा है जिसमें वो जमानत पर है। दान सिंह भिवानी का रहने वाला है। महेंद्रगढ़ से एमएलऐ है और अब गुरुग्राम सीट से चुनाव लड़ना चाहता है। बाहरी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोई गुरुग्राम सीट पर यहां का लीडर चुनाव लड़ सकता है।

इसमें आफताब अहमद भी लड़ सकते हैं। कैप्टन ने सवाल किया- जो अभी लोकसभा सीट के लिए 10 नाम सामने आए हैं उनमें काफी ऐसे हैं जिन्होंने पार्षद का भी चुनाव नहीं जीता। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा। प्रभारी की सोच से आश्चर्यचकित हूं कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि मैं प्रभारी दीपक बाबरिया की सोच से आश्चर्यचकित हूं। मैंने उनसे फोन पर बात की। पार्टी सिर्फ 3 लोगों की बनकर रह गई है। वो ही इस पार्टी को चला रहे हैं। प्रदेश इलेक्शन कमेटी हो या फिर घोषणा पत्र बनाने वाली कमेटी। ऐसे लोग शामिल कर दिए जिन्हें उनके मोहल्ले तक के लोग नहीं जानते।

पार्टी में अब घुटने लगा दम – कैप्टन अजय सिंह यादव

Whatsapp Channel Join

पूर्व सीएम हुड्‌डा से दूरियां बढ़ने के सवाल पर कैप्टन ने कहा- मेरे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा से ताल्लुकात खराब नहीं हैं। मेरी तो सिर्फ एक सोच की लड़ाई रही है। कैप्टन अजय सिंह यादव ने 10 दिन पहले भी एक बड़ा बयान दिया था। कैप्टन ने कहा था कि उनका पार्टी में अब दम घुटने लगा है। दरअसल कैप्टन गुरुग्राम सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे। पिछला चुनाव इसी सीट से लड़ा भी था। लेकिन इस बार टिकट मिलने में ही उन्हें चुनौती दिखने लगी। कैप्टन अजय सिंह चुनाव को लेकर काफी समय से सक्रिय थे।

लेकिन इलेक्शन कमेटी द्वारा चुनाव लड़ने वाले नेताओं से आवेदन और महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह के चुनाव लड़ने की चर्चा पर कैप्टन का पारा हाई हो गया। कैप्टन अजय ने साफ कर दिया कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। कैप्टन की तरफ से हो रही लगातार बयानबाजी को कैप्टन की राजनीति को अच्छे से समझने वाले लोग इसे प्रेशर पॉलिटिक्स मान कर चल रहे हैं। क्योंकि कैप्टन ये भी पहले ही कह चुके हैं कि वे पार्टी नहीं छोड़ेंगे। क्योंकि वे सोनिया गांधी के ऋणी हैं। चाहे उन्हें पार्टी में प्राइमरी सदस्य के तौर पर ही काम क्यों न करना पड़े। कैप्टन अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीव राव रेवाड़ी से कांग्रेस के विधायक हैं। कैप्टन खुद भी रेवाड़ी से लगातार 6 बार विधायक रहने के साथ ही प्रदेश सरकार में कई बड़े मंत्रालयों में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।