RANJEET CHAUTALA

Hisar : बिजली मंत्री की पंचायत में पहुंचा फरियादी, कहा- कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ था इसलिए नहीं हुआ कनेक्शन

राजनीति हरियाणा

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने Hisar के PWD रेस्ट हाउस में बिजली पंचायत लगाई। जहां पर उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी। बिजली मंत्री की पंचायत में एक फरियादी पहुंचा जिसने बताया कि वह कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ था इसलिए मेरी ढ़ाणी में लाइट नहीं लगाई गई। उसने कहा कि गांव बालसमंद डोभी रोड पर मैं ढाणी में रहता हूं। मेरा नाम ओमप्रकाश है। मैंने दरखास्त दी थी। दरखास्त में मैने लिखा था कि 2009 में ढाणी में खंभे गिरवाए हुए हैं और वहां आसपास की सभी ढाणियों में कुलदीप जी ने सभी जगह लाइट लगा दी मगर मेरी ढाणी में लाइट नहीं है। क्योंकि मैं उसके खिलाफ था। इस पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने तुरंत एक्शन लेते हुए बालसमंद SDO के बारे में पूछा।

मौके पर SDO को बुलाकर पूछा कि ओमप्रकाश का कहना है कि आसपास की ढाणियों में कनेक्शन है केवल उसी की ढाणी में नहीं है। इस पर SDO ने शिकायत कर्ता से कहा कि आप अप्लाई करवा दो। इस पर बीच में टोकते हुए मंत्री ने कहा कि अप्लाई नहीं मेरी बात सुनो, आप कल जाओगे और एक ढाणी है तो कल कनेक्शन करके वापस आएगा। शिकायत कर्ता से बिजली मंत्री से कहा कि SDO को अपना मोबाइल नंबर लिखवा दो और कल यह काम ना करे तो मुझे फोन करना, मैं इसके खिलाफ कार्रवाई करूंगा।

अन्य खबरें