गोरक्षक मोनू मानेसर और कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी व बजरंग दल के भाजपा के खिलाफ गुस्से को लेकर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का सधा हुआ बयान सामने आया है। उनका कहना है कि कानून अपना काम करेगा और पुलिस प्रशासन अपने तरीके से मामन खान की गिरफ्तारी को लेकर काम कर रहा है। साथ ही ओमप्रकाश धनखड़ मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के खिलाफ भाजपा नेताओं की ओर से दिए गए बयान पर उनका पक्ष लेते नजर आए।
ओमप्रकाश धनखड़ रोहतक स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में जिला अध्यक्ष और नेताओं की बैठक ले रहे थे। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि यदि मोनू मानेसर निर्दोष है तो उनके पक्ष में खड़ा होना जायज है। उन्होंने कहा कि यदि मेरे किसी कार्यकर्ता के खिलाफ ऐसा होता तो मैं भी उनके पक्ष में होता।
पीएम के जन्मदिन पर चलाया जाएगा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम
ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि मोनू मानेसर की गिरफ्तारी पर बजरंग दल का गुस्सा जायज है। यदि मेरी पार्टी के कार्यकर्ता गिरफ्तार होते तो हमें भी गुस्सा आ आता। धनखड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा की ओर से 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसमें 18000 यूनिट रक्तदान और दो लाख लोगों को मुक्त चश्मा बांटने का लक्ष्य रखा गया है।।
धनखड़ बोलें पुलिस प्रशासन अपने तरीके से कर रहा काम
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की मामन खान की गिरफ्तारी को लेकर पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पुलिस प्रशासन अपने तरीके से काम कर रहा है। मामन खान भी अपनी अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में गए थे, लेकिन कानून अपने हिसाब से काम करेगा। उन्होंने मोनू मानेसर की गिरफ्तारी पर भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है। जहां भाजपा के रोहतक से सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने मोनू मानेसर को निर्दोष बताया था तो वहीं ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि यदि मोनू मानेसर निर्दोष है तो उनका पक्ष लेना जायज है।