हरियाणा पुलिस में देर रात बड़ा फेरबदल कर दिया गया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक (DGP) कार्यालय की ओर से 122 निरीक्षकों को पदोन्नत किया गया। वहीं इन पदोन्नत इंस्पेक्टरों की तबादला लिस्ट को भी जारी कर दिया गया है।
इस ट्रांसफर लिस्ट में साफ जाहिर किया गया है कि अगर किसी निरीक्षक का होम डिस्ट्रिक्ट में तबादला हो जाता है तो उसकी तुरंत वापसी की जाएगी। साथ ही पुलिस महानिदेशक (DGP) कार्यालय की तरफ से यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि जल्द से जल्द ट्रांसफर हुए इंस्पेक्टरों को अपने नए स्थान पर ज्वाइन करना होगा।


