haryana police mein bada pherabadal, 122 padonnat nireekshakon ke tabaadale, dgp office se list jaaree

Haryana Police में बड़ा फेरबदल, 122 पदोन्नत निरीक्षकों के तबादले, DGP Office से लिस्ट जारी

पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा पुलिस में देर रात बड़ा फेरबदल कर दिया गया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक (DGP) कार्यालय की ओर से 122 निरीक्षकों को पदोन्नत किया गया। वहीं इन पदोन्नत इंस्पेक्टरों की तबादला लिस्ट को भी जारी कर दिया गया है।

इस ट्रांसफर लिस्ट में साफ जाहिर किया गया है कि अगर किसी निरीक्षक का होम डिस्ट्रिक्ट में तबादला हो जाता है तो उसकी तुरंत वापसी की जाएगी। साथ ही पुलिस महानिदेशक (DGP) कार्यालय की तरफ से यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि जल्द से जल्द ट्रांसफर हुए इंस्पेक्टरों को अपने नए स्थान पर ज्वाइन करना होगा।

पी11
पी22
पी33

Whatsapp Channel Join