भारत विकास परिषद लव कुश शाखा पानीपत की सामान्य बैठक में आगामी सत्र( 2024-25) के लिए दायित्वधारियों का चुनाव प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। चुनाव पर्यवेक्षक राजेश वर्मा सह जिला समन्वयक सोनीपत रहे।
इस दौरान चुनाव सर्वसम्मति से हुआ एवं तीनों दायित्वधारियों की घोषणा पर्यवेक्षक ने की। इस अवसर पर अजय गुप्ता (शाखा अध्यक्ष), भूपेश अग्रवाल (शाखा सचिव) व अंकित बंसल (शाखा कोषाध्यक्ष) चुना गया। कार्यक्रम में प्रांतीय संयोजक (भारत को जानो) सुरेश रावल, प्रवीण सिंगल प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार व लव कुश शाखा के 25 सदस्य उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम अंसल सुशांत सीटी स्थित आहूजा स्वीट में हुआ। वहीं अंत में अजय गुप्ता व भूपेश अग्रवाल ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।