bhiwani : eyar kandeeshanar mein gais bharate hue achaanak hua blaast

Bhiwani : एयर कंडीशनर में गैस भरते हुए अचानक हुआ ब्लास्ट, उपभोक्ताओं में मचा हड़कंप

बड़ी ख़बर भिवानी हरियाणा

प्रदेश के भिवानी शहर में सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में एयर कंडीशनर में गैस भरते समय अचानक से ब्लास्ट होने का मामला सामने आया है। जिसमें बैंक के अंदर धुआं उत्पन्न हो गया। साथ ही धमाके से बैंक कर्मी व उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। हादसे में एयर कंडीशनर में गैस भरते हुए मैकेनिक भी घायल हो गया। ब्लास्ट की आवाज से बैंक के बाहर लोगों की भारी भीड़ लग गई।

जानकारी अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा में एयर कंडीशनर की सर्विस के लिए मैकेनिक को बुलाया गया था। बैंक के अंदर करीब 50 कर्मचारी व ग्राहक मौजूद थे। सुबह 11 बजे के करीब मैकेनिक बैंक के बाहर रखे एसी ढांचे को चेक कर रहा था। कंप्रेसर में गैस चैक करते हुए अचानक से उसमें ब्लास्ट हो गया। बैंक के अंदर धुआं ही धुआं हो गया। वहीं बैंक के सुरक्षाकर्मी ने ग्राहकों व अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

एसी के ढांचे के उड़े परखच्चे

धमाका इतना तेज हुआ कि बैंक की बिल्डिंग के शीशे टूट गए। एसी के ढांचे के परखच्चे उड़ गए। घटना में मैकेनिक घायल हो गया और उसे नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। बैंक शाखा इंचार्ज ने हादसे की सूचना उच्च अधिकारियों को दी है। इसके बाद पूरे दिन के लिए बैंक में लेन देन आदि कार्य रोक दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *