nude girl with an elderly man was made and Rs 36.84 lakh

Bhiwani : बुजुर्ग आदमी के साथ Nude Girl की अश्लील वीडियो बना हड़पे 36.84 लाख, YouTube पर जारी करने की दी धमकी

बड़ी ख़बर भिवानी हरियाणा

भिवानी जिले में एक बुजुर्ग आदमी के साथ एक न्यूड लड़की की अश्लील वीडियो बनाने और उससे 36 लाख 84 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। मामले की जांच के लिए साइबर क्राइम थाना टीम जुट गई है।

जानकारी के अनुसार भिवानी के सेक्टर 13 पुलिस चौकी क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग ने बताया कि उसे एक लड़की ने वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल की। लड़की ने उससे बाथरुम में जाने को कहा, जहां उसने उससे वीडियो बनाने की अनोखी अनुरोध की। बुजुर्ग ने बताया कि उसके चेहरे को वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन रिकॉर्ड किया गया था और उसकी बेवकूफी का उपयोग करके उससे अश्लील हरकतें करवाई गईं। उसे भी कहा गया कि अगर वह वीडियो को सार्वजनिक करने से बचना चाहता है, तो उसे पैसे देने होंगे। बुजुर्ग ने बताया कि एक व्यक्ति ने दिल्ली क्राइम ब्रांच के नाम से उसे कॉल किया और उसे यूट्यूब पर जारी किए जाने वाले वीडियो के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए धमकियां दीं। उससे 36 लाख 84 हजार रुपए की मांग की गई और उसे ठगा गया।

news display image 1659459765

लड़की पर पहले से 3 केस दर्ज

Whatsapp Channel Join

मामले के बाद पुलिस ने साइबर क्राइम थाना में केस दर्ज किया है और जांच जारी है। लड़की पर पहले से ही तीन केस दर्ज हैं, जिसमें वह अश्लील हरकतों का आरोपी हैं। बुजुर्ग ने यह भी बताया कि उसे यूट्यूब से वीडियो हटाने के लिए 2 लाख 49 हजार 500 रुपए जमा करने को कहा गया, जिसके बाद 19 लाख रुपए और फिर 25 लाख की मांग की गई।

download 10

धाेखाधड़ी की गतिविधियों से बचने के लिए रहें सतर्क

बुजुर्ग ने सारे मामले में 36 लाख 84 हजार 300 रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। मामले में जांच जारी है और उपयुक्त कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि दोषियों को जल्दी से गिरफ्तार किया जा सके। साथ ही लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि ऐसी धोखाधड़ी गतिविधियों से बचने के लिए सतर्क रहें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखें।