Bhiwani जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक प्रदीप कुमार कहा कि आमजन के कल्याण के लिए सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय द्वारा राशन वितरण से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए टोल फ्री नंबर 18001802087 जारी किया गया है। अगर किसी भी नागरिक को राशन वितरण से संबंधित समस्या है तो वे इस टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक प्रदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार/खाद्य एवं पूर्ति विभाग के निर्णय अनुसार जो पात्र लाभार्थी माह अक्टूबर 2024 हेतु आवंटित बाजरा प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं, उन सभी को 12 नवंबर 2024 तक बाजरे का भी वितरण किया जाएगा। उन्होंने बाजरे से वंचित रहे पात्र लाभार्थियों का आह्वान किया है कि वे माह अक्टूबर का बाजरा अपने नजदीकी डिपूधारक से प्राप्त करें।
यदि किसी लाभार्थी को राशन वितरण के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिकायत है तो वह सम्बन्धित सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी/निरीक्षक के कार्यालय में, विभाग के टोल फ्री नंबर 18001802087 अथवा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक, भिवानी के कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रुम के दूरभाष नंबर 01664-242125 पर सम्पर्क कर सकते हैं।