नरेश मेहता

Bhiwani में 68वें नेशनल स्कूल गेम्स का आयोजन, पूरे हरियाणा से आएंगी 59 टीमें

भिवानी

शिक्षा विभाग Bhiwani स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में दिनांक 07 से 11 दिसम्बर 2024 तक 68वें नेशनल स्कूल गेम्स (कबड्डी अंडर 19, लड़के और लड़कियां) का आयोजन करने जा रहा है। यह पहली बार है कि भिवानी जिले को नेशनल स्कूल गेम्स होस्ट करने का सौभाग्य मिला है।

जिला खंड शिक्षा विभाग के अधिकारी नरेश मेहता ने बतया की पहली बार भिवानी में स्कूली कबड्डी टूर्नामेंट करवाया जा रहा है, इसमें बच्चों का मनोबल ओर आत्मविश्वास बढ़ेगा। इसके साथ ही नरेश मेहता ने कहा कि पूरे हरियाणा से 59 टीमें आएगी, जो अपना हुन्नर दिखाएगी।

कबड्डी के गेम में जो बच्चें भाग लेंगे उनके सर्टीफिकेट भी दिए जाएंगे और जो राशि सरकार के माध्यम से इनको मिलेगी उस राशि से जितने वाली टीम को कोई अच्छा पुरस्कार दिया जायेगा। टीम में जो लड़के और लडकियां आएंगी उसके रहने की व्यवस्था अलग-अलग कर दी गई है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें