water Problem

Bhiwani : पानी की समस्या को लेकर फूटा महिलाओं का गुस्सा, किया रोड जाम

भिवानी

गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से जूझ रहे Bhiwani के हनुमान गेट व जीतू वाला पतित पावन पाठशाला और दादरी गेट के क्षेत्रवासियों ने रोड़ जाम कर दिया और प्रशासन से पाने मुहैया करवाने की मांग की।जाम की सूचना पाकर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जल्द ही समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया।

इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं व पार्षद ने बताया कि क्षेत्रवासी लगभग डेढ माह से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।क्षेत्र की महिलाओं ने कहा कि कई दफा अधिकारियों से समस्या बारे अवगत करवाया जा चुका है लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

Screenshot 214

इसके साथ ही क्षेत्र के बूस्टर की मोटर जलने की बात भी हनुमान गेट व हनुमान ढाणी के लोगो ने बताई। उन्होंने कहा कि मोटर को अभी तक ठीक नहीं करवाया गया, कहा कि मज़बूरन उन्हें रोड जाम करना पड़ा यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो रोड़ जाम नहीं खोलेंगे। वहीं मौके पर पहुंच पब्लिक हेल्थ के अधिकारी ने कहा कि 9 जून को नहर आ जाएगी और समस्या से छुटकारा मिलेगा और पानी व्यवस्था सुचारू होंगी।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें