bhiwani

Bhiwani में 8 लाख 75 हजार 900 मतदाता करेंगे वोटिंग

भिवानी

मतदान को लेकर Bhiwani में काऊनडाऊन शुरू हो गया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर से चुनाव सामग्री के साथ पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। भिवानी जिले में 8 लाख 75 हजार 900 मतदाता अपना वोट डालेंगे। जिसमें 4 लाख 62 हजार 530 पुरूष तथा 4 लाख 13 हजार 358 महिलाएं मतदाता है। भिवानी जिला के 303 गांवों व शहरी क्षेत्रों के कुल 941 बूथों पर मतदान सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक होगा। इसके लिए 82 संवदेनशील बूथ बनाए हैं। कुल 1200 से अधिक ईवीएम मशीनों का प्रयोग किया जाएगा।

Screenshot 270

मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए भिवानी जिला की चारों विधानसभाओं में 57 पैट्रोलिंग पार्टियां बनाई है, 17 नांके लगाए गए है। पैरामिलट्री फोर्स व होमगार्ड की 19 कंपनियों की तैनाती की गई है। भिवानी जिला में होने वाले मतदान प्रक्रिया में कुल 4140 कर्मचारी व अधिकारी अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। 21 वीडियो निगरानी टीमें तथा 24 फलाईंग स्क्वायड भी ड्यूटी दे रहे हैं। मतदान प्रक्रिया को लेकर आज ईवीएम मशीनें कर्मचारियों व अधिकारियों को वितरित कर उन्हे पोलिंग बूथों पर भेज दिया गया। सुबह 5:30 बजे मॉकपॉल करवाकर मतदान प्रक्रिया शुरू करवा दी जाएगी।

Screenshot 266

मशीनें

बात करें विधानसभा वाईज मतदाताओं की तो भिवानी विधानसभा में 2 लाख 35 हजार 10, लोहारू विधानसभा में 2 लाख 5 हजार 489, तोशाम विधानसभा में 2 लाख 20 हजार 604 तथा बवानीखेड़ा विधानसभा में 2 लाख 14 हजार 799 मतदाता है। वहीं भिवानी जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की बात करें तो भिवानी विधानसभा क्षेत्र में 295 ईवीएम व 319 वीवीपैट, लोहारू विधानसभा में 295 ईवीएम व 319 वीवीपैट, तोशाम विधानसभा में 279 ईवीएम व 302 वीवीपैट, बवानीखेड़ा विधानसभा में 207 ईवीएम व 305 वीवीपैट मशीने हैं।

सुरक्षा कर्मियों मतदान केंद्रों तक भेजा गया

इस बारे में एसडीएम महेश कुमार ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियां शुक्रवार शाम तक पहुंचकर यह सुनिश्चित करेंगी कि शनिवार सुबह समय पर मतदान शुरू हो और सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रहें। मतदान मशीनरी गहन जांच के बाद पार्टियों को सौंपी गई है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। फिर भी यदि किसी मतदान केंद्र पर मशीन कार्य बाधित होता है तो तत्काल पैट्रोलिंग पार्टी स्थिति को संभालेंगी, ताकि मतदान प्रभावित ना हो। पोलिंग पार्टियों के साथ-साथ सुरक्षा कर्मियों को भी मतदान केंद्रों तक भेजा गया है।

Screenshot 269

7 बजे चुनावी प्रक्रिया शुरू

एसडीएम ने बताया कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र में 227 मतदान केंद्रों पर 1080 कर्मचारी तैनात किए गए है। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो, इसके लिए सुरक्षाकर्मी भी पोलिंग पार्टियों के साथ भेजे गए है। भिवानी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 17 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है। इन मतदान केंद्रों पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी। मतदान शांतिपूर्वक व अधिक से अधिक हो इसके लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। किसी भी मतदान केंद्र पर मतदान प्रभावित ना हो और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में रहे, इसके लिए 17 सैक्टर अधिकारी भी नियुक्त किए गए है।

वही चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि सभी बूथों पर सुबह 5:30 बजे मॉकपाल की जाएगी। जिसके बाद 7 बजे चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन के जागरूकता अभियान के बाद ऐसा लगता है कि पिछले बार के मुकाबले इस बार मत प्रतिशत्ता जरूर बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाना रहेगा।

Screenshot 271

अन्य खबरें