Bhiwani जिले के गांव ढाणा के नजदीक रेलवे स्टेशन पर ऑटो पलटने से एक शख्स की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम अनिल था जो कि 42 वर्षीय था। अनिल गांव पूर्णपुरा का रहने वाला था, जिसके 2 पुत्र थे। फिलहाल पुलिस ने मामले को लेकर परिजनों के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
बताया जा रहा है कि गांव पूर्णपुरा निवासी मुकेश ऑटो चालक है। जो कि अनिल को किसी कार्य से घर से लेकर गया था। इस बीच मुकेश ने ऑटो की रफ्तार बढ़ा दी और ऑटो पलट गया। अनिल ऑटो के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। लापरवाही ने अनिल की जान ले ली। फिलहाल पुलिस द्वारा इस घटना को लेकर भिवानी के चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में मृतक अनिल के शव का पोस्टमार्टम करवाया व परिजनों के बयान दर्ज कर बीएनएस धारा 106 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।