SDM Mahesh Kumar

भारत Election commission के निर्देशानुसार 5 सितंबर से शुरु हो रही नामांकन प्रक्रिया

भिवानी विधानसभा चुनाव

भिवानी के एसडीएम महेश कुमार ने बताया कि भारत Election Commission के निर्देशानुसार जिला में विधानसभा चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने को लेकर सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 5 सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो रही है। जिला की विधानसभा लोहारू क्षेत्र के लिए लोहारू में तथा तोशाम विधानसभा के लिए तोशाम में ही नामांकन प्रक्रिया होगी।

साथ ही उन्होंने बताया कि बवानीखेड़ा और भिवानी विधानसभा के लिए नामांकन भिवानी लघु सचिवालय परिसर में होगा, जिसमें बवानीखेड़ा के लिए उपायुक्त के न्यायालय कक्ष और भिवानी के लिए तहसीलदार के न्यायालय कक्ष में नामांकन होगा। भिवानी के एडीसी हर्षित कुमार बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के आरओ हैं, जो नामांकन लेंगे तथा भिवानी विधानसभा के लिए एसडीएम महेश कुमार आरओ हैं, जिनके द्वारा नामांकन पत्र लिए जाएंगे। लोहारू में एसडीएम एवं आरओ मनोज दलाल और तोशाम में एसडीएम अश्वीर नैन आरओ हैं, जिनके द्वारा उनके विधानसभा से संबंधित नामांकन पत्र लिए जाएंगे।

8 अक्टूबर को होगी मतगणना

एसडीएम महेश कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र 12 सितंबर तक दाखिल किए जाएंगे और 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 16 सितंबर को नामांकन वापिस लिए जाएंगे हैं। 16 सितंबर को ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा तथा 8 अक्टूबर को मतगणना होगी और मतगणना के साथ ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के लिए खर्च की सीमा 40 लाख रुपए हैं यानि चुनाव में उम्मीदवार केवल 40 लाख रुपए ही खर्च कर सकता है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें..