Bhiwani से बापोड़ा रोड पर हुए सड़क हादसे में बाइक का संतुलन बिगड़ने ने बाइक सवारों में एक 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। बताया जाता है कि गांव मिरान निवासी सोनू अपने आठ वर्षीय बेटे वीर तथा अन्य 3 रिश्तेदारों के साथ बाइक पर भिवानी से अपने गांव जा रहे थे।
जब वे शांतिनगर से निकलकर बापोड़ा रोड स्थित पावर हाउस के नजदीक पहुंचे तो अचानक ही बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में वे घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लाया। आपातकालीन विभाग में चिकित्सक ने उसके बेटे आठ वर्षीय वीर को मृत घोषित कर दिया। नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। वहीं मामले में पुलिस जांच अधिकारी ने विस्तार से बताया और कहा कि कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं तथा मामले में धारा 174 की कार्रवाई की जा रही है ।