Bhiwani के गांव आलमपुर में आधी रात को घर के बाहर गाली गलौज करने से रोकने(stopping someone from abusing) पर एक व्यक्ति की सिर में डंडा मार(head with a stick) कर हत्या(person was killed by hitting) कर दी गई। शोर शराबा सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर डंडा लेकर फरार(attacker is absconding) हो गया। तीन दिन से उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था और आज मौत हो गई। तोशाम पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिवार को सौंप दिया है। एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
भिवानी के थाना तोशाम SHO शिवकुमार ने बताया कि गांव आलमपुर निवासी 40 वर्षीय राजेश मजदूरी करता था। उसके पिता की मौत हो चुकी है और मां धापा जीवित है। उसकी मां भाई अशोक के साथ रहती है। राजेश की शादी नही हुई है और वह अकेला ही अलग मकान में रहता था। 12 जुलाई को रात करीब साढ़े 11 बजे राजेश खाना खाकर अपने घर पर सोया हुआ था। गांव का अजीत उसके घर के आगे आकर गाली गलौज कर रहा था।

राजेश ने घर का दरवाजा खोलकर देखा कि अजीत गाली गलौज कर रहा था। उसने घर के बाहर गाली देने से उसे रोका। अजीत को कहा कि भाई यहां पर गाली क्यों दे रहे हो। इस बात को लेकर उनका झगड़ा हो गया। अजीत ने उसके सिर में कई बार डंडे से वार किया। लड़ाई झगड़े का का शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग आ गए। उन्हें देखकर अपने डंडे सहित मौके से भाग गया। जाते-जाते जान से मारने की धमकी दी। घायल राजेश को उसके भाई मुकेश ने सामान्य अस्पताल भिवानी में भर्ती करवाया था।
पुलिस मामले की कर रही जांच
तोशाम थाना पुलिस ने पहले इस संबंध में घायल राजेश के बयान पर झगड़े का केस दर्ज किया था। घटना के तीन दिन बाद आज राजेश की भिवानी सामान्य अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी शिवकुमार ने बताया कि पुलिस ने शव का आज शाम को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी अजीत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।