Bhiwani: महापुरूषों के विचार आज भी प्रासंगिक है। स्वर्गीय बनारसी दास गुप्ता सदैव समाज के प्रेरक रहे, वे नारी शिक्षा के प्रबल समर्थक थे, उनकी प्रेरणा से ही आज भिवानी शिक्षा का हब बनने को अग्रसर है। यह बात बीडी गुप्ता फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं स्वर्गीय बीडी गुप्ता के पुत्र अजय गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसीदास गुप्ता की 18वीं पुण्यतिथि के दौरान उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए कही ।
उनका कहना था कि उनके पिताजी का सारा जीवन सेवा में ही गुजरा है। उनके द्वारा क्षेत्र में शिक्षा रूपी जो लो जलाई थी उसे आगे बढ़ाते हुए ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओं को तराशने का कार्य किया जा रहा है। पूर्व सीएम बनारसी दास गुप्ता की 18वीं पुण्यतिथि पर वैश्य महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
युवाओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा
जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं उनके पुत्र अजय बनारसी दास गुप्ता ने चित्र के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए समाज सुधार के कार्यों में नारी शिक्षा हमेशा अग्रणी रही। वहीं रक्तदान शिविर में पहुंची डॉक्टर मोनिका ने बताया कि हरियाणा के पूर्व सीएम बनारसी दास गुप्ता की पुण्यतिथि पर महाविद्यालय में एक कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें युवाओं ने पर चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती यह सभी भ्रांतियां है।