Bhiwani

Bhiwani में बाल श्रम रोकने के लिए चलाया गया चेकिंग अभियान

भिवानी

Bhiwani में जिला बाल संरक्षण विभाग द्वारा बाल श्रम को रोकने के लिए दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान जैन चौक क्षेत्र स्थित 2 दुकानों में दो बच्चों से बाल श्रम करवाया जा रहा था, जिस पर बाल श्रम अधिकारी ने तुरंत प्रभाव से एक्शन लिया और इसकी सूचना सिटी एसएचओ सत्यनारायण को दी। सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और अपनी आगामी कार्यवाही में जुट गई है।

Screenshot 30

सिटी एसएचओ सत्यनारायण ने जानकारी देते हुए बताया है कि बाल विभाग की तरफ से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो दुकानदार बच्चों से बाल मजदूरी करवा रहे है, जिस पर उन्होंने दो लोगों की खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों को बताया कि बाल मजदूरी करवाना कानूनी अपराध है अगर कोई भी दुकानदार या किसी कंपनी में बाल मजदूरी करवाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *