हरियाणा के भिवानी शहर में दिन-दिहाड़े एक छात्र पर युवकों ने हमला कर दिया। शहर के चिड़िया घर रोड पर बनी लाइब्रेरी में पढ़ने आए युवक की 8-10 युवकों ने फिल्मी स्टाइल में पिटाई कर दी।
छात्र दोपहर के समय लाइब्रेरी में पढ़ने आया था। तभी युवकों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। घायल युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। पिटाई की पूरी वारदात वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
बहाने से बुलाया छात्र को लाइब्रेरी के बाहर
हनुमान ढाणी निवासी 20 वर्षीय आर्यन चिड़िया घर रोड स्थित एक लाइब्रेरी में गुरुवार दोपहर पढ़ाई के लिए आया था। कुछ देर बाद एक युवक उसे लाइब्रेरी से किसी बहाने बाहर बुलाकर ले गया। वहां पहले से खड़े 8-10 युवकों ने उसकी एकदम से लात-घूसों से पिटाई शुरू कर दी। इसके चलते आर्यन जमीन पर गिर गया। हमलावर उसे जमीन पर ही लात-घूसों से पीटते रहे।
मारपीट कर पैदल फरार हुए हमलावर
इसी दौरान वहां लोग एकत्र होने शुरू हुए तो हमलावर पैदल ही वहां से फरार हो गए। इसके बाद लोगों ने आर्यन को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। इस बारे में सिविल लाइन थाना प्रभारी बलदेव सिंह ने बताया कि उनके पास इस तरह की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि अगर उनके पास किसी तरह की शिकायत आती है तो उसके आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

