murder

Bhiwani: जमीन विवाद में युवक की हत्या, ट्रैक्टर से कुचलकर मौत, परिजनों ने अस्पताल में की मृत घोषित

भिवानी

हरियाणा के Bhiwani जिले के गांव लेघा हेतवान में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक की ट्रैक्टर से रौंदकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद युवक के परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तोशाम थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, और मृतक के बड़े भाई के बयान पर कार्रवाई की जा रही है।

घटना के बारे में भिवानी के निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि वह तीन भाई हैं – सबसे बड़ा वह खुद, फिर अमित उर्फ बंटी और सबसे छोटा सुमित। मनोज ने बताया कि उनके भाई सुमित ने गांव में एक तूड़े की फैक्ट्री लगाई हुई है। लंबे समय से उनकी खेत की जमीन को लेकर गांव के सुनील और उसके परिवार से विवाद चल रहा था।

बीती रात, उनका छोटा भाई अमित उर्फ बंटी खेत में गया, जहां उसने देखा कि सुनील और उसके अन्य लोग ट्रैक्टर से उनकी खड़ी फसल को नष्ट कर रहे थे। बंटी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने उसकी बेरहमी से पिटाई की और फिर ट्रैक्टर से उसे कुचल डाला।

Whatsapp Channel Join

4466885b c5e1 42f1 8bf0 cb9c28c9ee03 1735903801536

मनोज ने आरोप लगाया कि जमीन कब्जा कर रहे अन लोगों ने उसके भाई को ट्रैक्टर से कुचल कर मार डाला। सूचना मिलते ही परिवार के लोग वहां पहुंचे तो आरोपी उन्हें देखकर वहां से फरार हो गए। परिजन अमित को भिवानी के नागरिक अस्पताल लेकर आए। वहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गांव लेघा हेतवान में युवक की हत्या की घटना की सूचना मिलने पर कैरू चौकी पुलिस टीम व तोशाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की छानबीन की। पुलिस द्वारा इस मामले में पोस्टमॉर्टम करवाए जाने की कार्रवाई की जा रही है।

Read More News…..