Bhiwani

बीजेपी सरकार ने महिलाओं को सुरक्षा दी है और भरपूर विकास किया: Diya kumari

भिवानी

भिवानी के गांव देवसर पहुंची राजस्थान की उप मुख्यमंत्री Diya kumari ने इस अवसर पर भिवानी से प्रत्यासी घनश्याम दास सर्राफ के लिए प्रचार किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भी बीजेपी सरकार बनेगी। बीजेपी सरकार ने युवाओं को रोजगार दिया है, महिलाओं को सुरक्षा दी है और भरपूर विकास किया है।

Diya kumari ने कहा कि जिस तरह नायाब सैनी ने इतने कम समय में जनता की सेवा की है इस तरह का मुख्यमंत्री व प्रधान मंत्री किस्मत से मिलता है। साथ ही उन्होंने जनता को कहा कि कांग्रेस व किसी अन्य पार्टी के एक भी कैंडिडेट को वोट ना दे, वह पूरे हरियाणा का नाश कर देंगे, ना महिलाएं सुरक्षित होगी ना ही युवाओं को रोजगार मिलेगा।

अन्य खबरें