Bhiwani में मौसम में हल्की तब्दीली के चलते आसमान में बादलवाई छाई हुई है। जिससे आमजन को तपती धूप व लू से हल्की राहत मिली है। आमजन की माने तो उन्हें कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली है।
इस मौके पर मौसम को लेकर आमजन का कहना था कि पारा 49 डिग्री के आसपास पहुच गया था, लेकिन बादलवाई के कारण धूप व लू से बचाव हुआ है। उन्होने कहा कि यदि बारिश होती है तो गर्मी से जरूर राहत मिलेगी।