Bhiwani के कृष्णा कॉलोनी स्थित विद्या सागर भवन में कांग्रेस पार्टी विधानसभा कोऑर्डिनेटर गुलशन डंग ने कार्यकर्ताओं की बैठक की। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और गुलशन डंग ने मेनिफेस्टो में हर वर्ग हर व्यापारी से सुझाव मांगे हैं। उसके बाद कांग्रेस पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया जाएगा। अब की बार कांग्रेस पार्टी की लहर है। कांग्रेस पार्टी की सभी टिकटार्थी चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा का हाथ मजबूत करने का काम करेंगे।
विधानसभा कोऑर्डिनेटर गुलशन डंग ने बताया कि कांग्रेस पार्टी का छोटे से छोटा कार्यकर्ता भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा और उन्होंने बताया कि हमारे जितने भी टिकटार्थी है सभी से यह अपील की गई और प्रस्ताव पारित किया है कि जिस भी किसी एक कैंडिडेट को टिकट मिलेगी सभी उसका सहयोग करेंगे।
वहीं उन्होंने बताया कि सभी कैंडिडेट ने यह आश्वासन दिया है की विधानसभा चुनाव में चौधरी भूपेंद्र सिंह और उदयभान का हाथ मजबूत करने का काम करेंगे। गुलशन डंग ने बताया है कि अब की बार कांग्रेस पार्टी की लहर है अब की बार कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो में हर वर्ग हर व्यापारी से सुझाव मांगे हैं और उसके बाद कांग्रेस पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। आए दिन फिरौती के मामले सामने आते रहते हैं।