Karnal

Karnal: नहर में मिले शव की पहचान पर बना सस्पेंस, परिवार ने पहले बताया अपना, फिर किया इंकार

करनाल

Karnal के गोगड़ीपुर इलाके में पश्चिमी यमुना नहर से मिले एक युवक के शव की पहचान को लेकर स्थिति जटिल हो गई है। पहले मृतक को मंगलौरा गांव के एक परिवार ने अपना बेटा अजय बताया, लेकिन बाद में दोबारा शव देखने पर उन्होंने इसे पहचानने से इनकार कर दिया।

पहचान को लेकर भ्रम

मंगलौरा के सुशील, रवि और साहिल ने पहले शव को अजय का बताया। सुशील ने कहा कि अजय 14 दिसंबर से लापता था, जिसकी शिकायत 17 दिसंबर को पुलिस में दी गई थी। हालांकि, जब परिवार को दोबारा शव देखने के लिए बुलाया गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यह शव अजय का नहीं है।

Whatsapp Channel Join

कैसे मिला शव?

शिव कॉलोनी के एक लापता व्यक्ति के परिजन नहर में खोजबीन कर रहे थे, जब उनके बेटे ने शव देखा। गोताखोर प्रगट सिंह ने शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की। शव अर्धनग्न अवस्था में था, जिसमें नीले रंग की जींस और अंडरवियर पहना हुआ था। शव के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला।

मामले की जांच जारी

मंगलौरा पुलिस चौकी के प्रभारी रोहताश ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और पहचान के प्रयास जारी हैं। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शव किसका है। पुलिस अब अन्य संभावित परिवारों से संपर्क कर मृतक की पहचान सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है।

अन्य खबरें