राज्यसभा सांसद Ramchandra Jangra ने भिवानी पहुंचने पर कहा की हरियाणा में भाजपा भारी बहुमत से विजई होगी। उन्होंने बीजेपी से आठ नेताओं को निष्कासित होने पर कहा कि बीजेपी विचारधाराओं की पार्टी है, अगर कोई पार्टी का विरोध करेगा तो उसको निकाल दिया ही जाएगा।
साथ ही जांगड़ा ने कहा कि अंबाला से 45 वर्ष से जुड़े पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बीजेपी पर ओबीसी वर्ग की अनदेखी को लेकर इस्तीफा दिया था, जिस पर उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री और हरियाणा का मुख्यमंत्री ओबीसी समाज से है और बीजेपी ओबीसी समाज के हित के लिए कार्य करती है।