Bhiwani जिले में शनिवार को 68वें राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि राहुल गांधी को ना तो खेती का ज्ञान है और ना ही उन्हें यह समझ है कि ज्वार, बाजरा क्या है।
सांसद के बयान पर प्रतिक्रिया
सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा, “राहुल गांधी मूली को शलगम कहेंगे और गाजर को आलू कहेंगे। उन्हें इस देश की खेती-किसानी के बारे में कुछ भी समझ नहीं है। वह तो जो रोटी खा रहे हैं, उसे भी नहीं पहचान सकते।”
फसलों की कीमतें बढ़ने की बात
सांसद ने फसलों की कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिल रहा है। हर साल चावल से लेकर गेहूं, गन्ने से लेकर बाजरे तक की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं। कृषि मंत्री ने पहले ही फैसला लिया था कि हरियाणा में सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद की जाएगी।
समस्या समाधान पर जोर
किसानों के आंदोलन के सवाल पर सांसद ने कहा कि समस्या हर जगह है, लेकिन इसका समाधान बैठकर किया जाना चाहिए। हमें पाकिस्तानी, बांग्लादेशी या अफगानिस्तानी हालात से ऊपर उठकर देश को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। हमें एकजुट होकर समस्याओं का समाधान बैठकर करना चाहिए।
देश के विभिन्न मुद्दों पर ध्यान
उन्होंने कहा, “हमें विदेशों में भी हालातों पर नजर रखनी चाहिए, जैसे इजराइल या अन्य देशों में किस तरह की स्थिति चल रही है। हमें सभी देशवासियों को साथ लेकर देश को समृद्ध बनाने का प्रयास करना चाहिए।”