किरण चौधरी

भिवानी में हुड्डा पर गरजी किरण चौधरी, कहा- ‘ध्यान भटकाने वाले बयान देना छोड़ दें और अपनी हार पर मंथन करें हुड्डा’

भिवानी

भिवानी में पूर्व कृषि मंत्री चौधरी सुरेंद्र सिंह की जयंती के अवसर पर गांव गोलागढ़ पहुंची। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने उनकी समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की ओर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जनता के दिए फैसले को नतमस्तक करना चाहिए। वे ध्यान भटकाने वाले ब्यान देना छोड़ दें तथा हार के कारणों पर ध्यान दें।

बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यकाल को पुरानी बोतल में नई शराब का ब्यान दिया था, जिस पर किरण चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को शराब नजर आती है, जबकि उन्हे अपनी हार का मंथन करना चाहिए।

स्व. चौ. सुरेंद्र सिंह ने सिद्धांतों की राजनीति की- किरण

किरण चौधरी ने कहा कि उन्होंने कृषि मंत्री रहते पूरे देश में राजस्व रिकॉर्ड ऑनलाईन करवाया। जिसके चलते किसान पटवारी व दलालों के चंगुल से आजाद हो पाया। उन्होंने कहा कि आज बहुत से नेता किसान हितैषी होने की बात कहते है तथा बड़े-बड़े दावे करते है, लेकिन स्व. सुरेंद्र सिंह ने जमीनी स्तर पर किसानों के हित एवं उत्थान के लिए कार्य किया था।

उन्होंने कहा कि स्व. चौ. सुरेंद्र सिंह ने सरल जीवन एवं सिद्धांतों की राजनीति की। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के भिवानी में मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी और सबसे ज्यादा नौकरी वाले बयान पर किरण चौधरी ने निशाना साधा उन्होंने कहा कि क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा है और कितने लोगों को उनकी सरकार में नौकरी मिली है यह सब जानते हैं।

रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

राज्यसभा सांसद ने बताया कि चौ. सुरेंद्र सिंह की याद में आज विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, ताकि डेंगू के प्रकोप के चलते डेंगू से पीडि़त व्यक्तियों को प्लेटलेट्स व रक्त की कमी भी ना रहे।  इस मौके पर चौ. सुरेंद्र सिंह की याद में लगवाए रक्तदान कैंप में दोपहर तक 176 यूनिट रक्त भी एकत्रित किया गया।

हरियाणा प्रदेश में समान जल बंटवारे के लिए कर रही है कार्य : किरण चौधरी

इस मौके पर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि चौ. सुरेंद्र सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल की तर्ज पर श्रुति चौधरी भी प्रदेश में समान जल बंटवारे को लेकर प्रतिबद्ध है तथा वे सिंचाई विभाग के तहत आने वाले सभी कैनाल, चैनल, डिस्ट्रीब्यूटरी के नवीनीकरण को लेकर तेजी से कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा में मरूस्थलीकरण को रोकने के लिए इस क्षेत्र में पानी की विशेष व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए सिंचाई विभाग में वॉटर कंजरवेशन पर कार्य किया जा रहा है, ताकि दक्षिण हरियाणा के इस क्षेत्र में पीने व सिंचाई के पानी की कमी ना रहे।

परिसिमन की प्रक्रिया क्या बोलीं किरण

उन्होंने कहा कि परिसिमन की प्रक्रिया 2026 में शुरू होगी। इसके तहत हरियाणा प्रदेश में लोकसभा व विधानसभा की सीटों में बढ़ोत्तरी होगी। एक सवाल के  जवाब में किरण चौधरी ने कहा कि भिवानी का मैडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी जब सांसद होती थी, तब उन्होंने अपने कार्यकाल में भिवानी के मैडिकल कॉलेज को मंजूर करवाया था। अब यह मैडिकल कॉलेज जल्द ही जनता को समर्पित होगा तथा क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधाओं के लिए जिला से बाहर नहीं भटकना पड़ेगा।

अन्य खबरें पढ़ें….