Bhiwani ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। ट्रेन किलोमीटर 78 पर यह हादसा हुआ पुलिस ने कार्रवाई की और युवक की पहचान 32 वर्षीय पिपली जोहड़ी निवासी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि मृतक मेहनत मजदूरी का काम करता था।
भिवानी स्थानीय पिपली वाली जोहड़ी निवासी एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर भिवानी के नागरिक अस्पताल में लाया गया। प्राथमिक जांच में युवक की पहचान हुई तथा इसकी जानकारी मृतक सुधीर के परिजनों को दी गई और परिजन मौके पर पहुंचे।
इस बारे में जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने बताया कि हमें सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि ट्रेन किलोमीटर 78 पर ट्रेन के 8 चपेट के आने से एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर ने कहा कि प्राथमिक जांच में मृतक युवक की पहचान सुधीर 32 वर्षीय पिपली वाली जोहड़ी निवासी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान पर 194 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की जा रही है तथा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक सुधीर मेहनत मजदूरी का काम करता था।