HSSC

Haryana में चुनाव आचार संहिता के दौरान भी जारी रहेंगी सरकारी भर्तियां, HSSC कर सकेगा विज्ञापन जारी

हरियाणा राजनीति विधानसभा चुनाव

Haryana के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) पंकज अग्रवाल ने स्पष्ट किया है कि चुनाव आचार संहिता के दौरान सरकारी भर्तियों पर कोई रोक नहीं लगेगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) और हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) आचार संहिता के बावजूद भर्तियों के विज्ञापन जारी कर सकते हैं।

पंकज अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस संबंध में कांग्रेस की तरफ से शिकायत आई थी, जिसका जवाब भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव की घोषणा के बाद जिन अधिकारियों का तबादला हुआ, उसके लिए आयोग से अनुमति ली गई थी। इसके अलावा, सरकार से किसी नई अनुमति के लिए कोई अर्जी नहीं आई है। उन्होंने यह बात मंगलवार को चंडीगढ़ में चुनाव को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

सुरक्षा के लिए 70 कंपनियां पैरामिलिट्री फोर्स भेजी गईं

चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पंकज अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से पैरामिलिट्री फोर्स की 70 कंपनियां भेजी गई हैं। हरियाणा की ओर से 255 कंपनियों की मांग की गई थी।

1. हरियाणा में 20,629 पोलिंग स्टेशन

हरियाणा विधानसभा के चुनाव के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा। इसके लिए राज्य में 20,629 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। पंकज अग्रवाल ने बताया कि 27 अगस्त तक मतदाता सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। नामांकन की प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू होकर 12 सितंबर को समाप्त होगी।

2. उम्मीदवारों की चुनावी खर्च सीमा 40 लाख रुपये

इस बार चुनाव में उम्मीदवार अधिकतम 40 लाख रुपये तक का खर्च प्रचार में कर सकते हैं। हालांकि, हरियाणा दौरे के दौरान ECI की टीम ने इस सीमा को बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन आयोग ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया।

3. इस बार 2 करोड़ से ज्यादा वोटर करेंगे मतदान

इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1 करोड़ 60 लाख 14 हजार 564 पुरुष, 95 लाख 34 हजार 407 महिलाएं और 455 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इसके अलावा, 9554 मतदाता 100 साल से ज्यादा उम्र के हैं।

4. लोकसभा चुनाव से 817 ज्यादा पोलिंग स्टेशन

पंकज अग्रवाल ने बताया कि इस बार 817 नए पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जिससे कुल पोलिंग स्टेशनों की संख्या 20,629 हो गई है। इनमें से 7123 शहरी और 13,497 ग्रामीण इलाकों में स्थित हैं। इन पोलिंग स्टेशनों पर सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू होगा।

EVM और VVPAT की पर्याप्त व्यवस्था

चुनाव के लिए ईवीएम और VVPAT मशीनों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। पंकज अग्रवाल ने बताया कि हमारे पास करीब 25,629 कंट्रोल यूनिट, 41,363 बैलेट यूनिट और 27,741 VVPAT मशीनें उपलब्ध हैं। इन सभी मशीनों की जांच भेल के इंजीनियरों द्वारा की जा चुकी है।

चुनाव की घोषणा 5 सितंबर को

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 सितंबर को जारी होगी। इसके बाद से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 12 सितंबर तक चलेगी। इस बार चुनाव की घोषणा एक महीने पहले की जा रही है, जो कि पिछले तीन चुनावों से अलग है, जहां 12 सितंबर के बाद ही चुनाव की घोषणा होती थी और नतीजे 15 अक्टूबर के बाद आते थे।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *